तू ना मिले, पर मोहब्बत करेंगे तुझसे उमर भर

तेरा चेहरा, मेरी नजरो में
रम गया है
तू है वहीं, इश्क़ मुझको
तुझसे ही गया है

नींद से याराना था मेरा
अब छूट गया
तेरे सपनों में जब से
मैं खो गया

दीदार ना हो, पल भर तेरा
मर जाएंगे
तेरे इश्क़ में दीवाने हम
बन जाएंगे

इक बार ही सही, नज़रे उठा
हमसे मिला
पल भर सही, नज़रे मिला
जरा मुस्कुरा

गुज़ार देंगे जिंदगी, तेरी इक
मुस्कुराहट से
तू ना मिले, पर मोहब्बत करेंगे
तुझसे उमर भर

देव

Leave a Reply