थोड़ा प्यार बांट ले

तू बस एक नाम है
ये नाम ही रह जाएगा
खाली हाथ आया है
लेकर कुछ ना जाएगा

बड़ी छोटी है जिंदगी
बड़ा इसे बना ले
अपना दर्द भूल जा
दर्द अपनों का मिटा दे

दुनिया एक आइना है
झूठ नहीं ये बोलता
जो तू बन गया पगले
वहीं है तू देखता

अच्छाई दूसरो में देख
अच्छा सभी दिखेगा
नफ़रत को पालेगा जो तू
नफ़रत ही समेटेगा

हंस ले, हंसा दे
खुश हो, खुशियां बांट लें
थोड़ा प्यार समेट ले
थोड़ा प्यार बांट ले

देव

Leave a Reply