Few lines dedicated to Hemadas, who changed the history… Salute to Hima Das…
Jai Hind
आज वो सब बिलखते होंगे
जिन्होंने बालिका वध किया
अपने किए पर शर्मिंदा होंगे
जब कोख में तुझे था मार दिया
तूने इतिहास रचा है आज
नारी की शक्ति दिखाई है
यू ही नहीं तो टोकरी भर कर
सोने के मेडल लाई है
अपनी कोख पे नाज़ है उसको
जिसने तुझे है जन्म दिया
मां का मान रखा है तूने
गर्व से ऊंचा सिर है किया
क्या कहूं बारे में, उन लोगो के
टीआरपी का खेल दिखाते है
नारी को नंगा दिखाने की हवस में
नारी की बुलंदी भुलाते है
बेटी तू तो खुद दुर्गा है
सिंघनी सा तूने गर्जन किया
सोती रही ये दुनिया सारी
हिमा, तूने पल में हड़कंप किया
देव