तेरा होना, सबूत है, कि मैं हूं
मेरा सुकून तू है, जुस्तजू तू है
तू नहीं तो मेरी जिंदगी, क्या है
एक फितूर है, बस दस्तूर है
आने पर तेरे, रोशन जहां मेरा हुआ
तेरे दीदार को, मैंने समंदर पार किया
बांहों में भर, तुझे बेपनाह प्यार किया
तेरी हसीं पर, न्योछावर ये जहां किया
तू मेरे घर की, रौनक है
तू है तो मैं हूं, मेरी मोहब्बत है
देव