दूरियां भी कभी मायने रखती है
तुझे देखने का मौका देती है
पाने की ख्वाहिश मैं रखता नहीं
तुझे देख सकूं हर दिन, तमन्ना यही रहती है
निहार सकता हूं मैं तुझे बेपनाह
करीब नहीं, पर यही है उम्मीद बनी रहती है
तुझे छूकर आती रोशनी की किरणे
मेरे वजूद को रोशनी देती है
देव