पर, सच कहूं, तू प्यार है मेरा।।

तेरे हाथो में मेरा हाथ,
कुछ पल ही सही, तेरा साथ,
मुझे मुझसे मिलाता है,
मुझे कोसो दूर भी के जाता है,
तेरे चेहरे की हंसी,
मेरे चेहरे को, हसना सिखाती है,
कुछ पल की की मुलाक़ात,
मुझे जीना सिखाती है,
वैसे तो तू यार है मेरा,
पर, सच कहूं, तू प्यार है मेरा।।

देव

Leave a Reply