अब मैं बड़ी हो गई,
देखो, में टीन हो गई,
इंतेज़ार था, महीनों से
इस दिन का,
मम्मा के साथ,
बड़ी बड़ी बातें करने का,
अब लोग, मुझे बच्चा
नहीं समझेंगे,
यूं ही, हर बार,
चलो, अंदर जाओ,
नहीं कहेंगे
हर डिसीजन पर नहीं,
पर कुछ में तो पूछा जाएगा,
मुझे, बच्ची है, कह कर
इग्नोर नहीं किया जाएगा,
क्यूं की, अब मैं बड़ी हो गई हूं
अब मैं टीन हों गई हूं,
अब मुझे, छोटे खिलोनो से
नहीं बहलाया जाएगा,
अपनी मर्जी से, कपड़ों का,
सलेक्शन कराया जाएगा,
बच्चो के नाप से, कपड़ों को
नहीं नापा जाएगा,
मम्मा की ड्रेसिंग से, मुझे
नहीं भगाया जाएगा,
क्यूं कि, अब मैं संगीन हो गई हूं,
अब मैं टीन हो गई हूं।
देव