इश्क़ नहीं, चाहता था करना, पर हो गया,

इश्क़ नहीं, चाहता था करना, पर हो गया,
तेरी, इक झलक भर में, दिल खो गया

नज़रे, पड़ी तुझपे, बस, वही रह गई,
कुछ और ना, आता नजर, क्या ही गया,

मदमस्त गहरी, आंखे, कुछ कह रही है,
तेरी, इन्हीं आंखो का, कायल हो गया,

जुल्फे बहकी सी, चेहरा तेरा, छिपा रही,
इन शराबी लटो, से मदहोश हो गया।

देव
Devkedilkibaat.com

Leave a Reply