इश्क़ है तुझको मुझसे

इश्क़ है तुझको मुझसे,
मुझको कोई इत्तेफाक़ नहीं,
तेरी महफ़िल में अब मेरा,
कोई काम नहीं,

यूं ही मुझको, बदनाम,
करने की साज़िश ना कर,
तेरी गलियों से गुजरना,
मेरा अब आम नहीं,

तकल्लुफ क्यूं करते हो,
मुझे याद करके तुम,
मेरी यादों में, नहीं तेरा
कोई नाम नहीं,

खैरियत जानना तेरी,
तेरी फिकर करना,
आदत है मेरी ऐसी ही,
पर मुझे प्यार नहीं

देव

Leave a Reply