कैमेरा

उनकी फोटो देखकर, तारीफ के दो शब्द बोले,
कुछ ज्यादा चल लिए, या डाइटिंग का असर,
उनका, सुनकर शर्माना, प्यार से थैंक्स बोल जाना
और फिर, कैमरे के कमाल का, बहाना लगाना,
बस, यही अदा तो उनकी भा गई,
यूं ही नहीं, सबके दिलो में वो छा गई,

चलो, किस्सा यही ख़तम ना हुआ,
अपनी तारीफ में, हमने भी कुछ कहा,
शुक्र है, हम नहीं थे कैमरे के पीछे,
वरना, एंगल सही हमने भी किया होता,
फोटो की सुंदरता का श्रेय लिया होता,

Leave a Reply