तू चाहती है, सब कुछ जानना

तू चाहती है, सब कुछ जानना,
थोड़ा करीब से, पहचानना,
सच कहूं, बस, तेरी यही अदा,
करती है तुझे, सबसे जुदा,

माना, ये पहली मुलाक़ात है,
माना, हां, अक्सर करी हमने बात है,
तेरे जेहन में, प्रश्नों की कतार हैं,
मेरा मिलना तुझसे बस, इत्तेफाक़ है,
लेकिन, क्यूं यू लगता है, हमारी
सालो से, पहचान है,

बस, यू ही, सोच रहा था,
मैं तुझे देखकर,
तेरा बेसब्र सा, चेहरा,
क्यूं इतना हैरान है।

देव

Leave a Reply