तू हुस्न की मिसाल है

सेक्सी, हां, सेक्सी कहलाते है
लोग जब कम कपड़ों में आते है
उन्हें क्या पता, वो तो वहीं दिखते है
बस कपड़े सेक्सी कहलाते है

पर तेरी एक अलग पहचान है,
तू भारत का अभिमान है,
वेस्टर्न कपड़ों पे,
अभिमान करने वालो के लिए
तू हुस्न की मिसाल है

देव

Leave a Reply