तेरा रुतबा, मेरी शान होगी।

माना, तू मेरा प्रतिबिंब है,
पर याद रखना, तू , तू है,
तू मेरा मान है,
तू मेरी जान है,
तू मानता है मुझे बहुत,
पर, तेरा एक अंदाज है,
ना, इस अंदाज़ को जुदा होने देना,
तू मेरे जैसा नहीं होना,
तेरी एक पहचान ही,
मेरा अभिमान होगी,
तेरी राह, मेरे भविष्य का,
मार्ग होगी,
दिखाया है, पथ तुझे मैंने,
पर, तेरी अंगुली,
मेरा सहारा,
तेरा रुतबा,
मेरी शान होगी।

देव

Leave a Reply