तेरे आंचल में, है, जन्नत मेरी।।

तेरा मान, शान है मेरी,
तुझपे कुर्बान, जान है मेरी,
तू खुदा नहीं, खुदा से, कम भी नहीं,
तेरे चरणों में, रहे, जगह मेरी,

खुदा, हजार खुशियों से, नवाजें तुझे,
ग़म सारे दे दे, मुझे, खुदा तेरे,
तू बस यूं ही, मुस्कुराती रहे,
तेरी झोली में, खुशियां, जहां की रहे,

हाथ, तेरा रहे, मेरे, सर पे सदा,
कोई रिश्ता, नहीं, रिश्ता, दिल का,
तेरे ख्वाबों में, नहीं चाहिए, जगह मुझको,
तेरे आंचल में, है, जन्नत मेरी।।

देव

Leave a Reply