तुम सबसे खूबसूरत हो,
तुम मेरा गुरूर हो,
तुम मेरे पास नहीं,
तुम मेरे दिल के करीब हो,
माना, तुझे पाना, मेरी ख्वाहिश है,
पर, मेरी ख्वाहिश, तेरे कल,
के सामने मामूली है,
यही वजह है, दिया टुकड़ा जिगर का,
रख पत्थर दिल पर,
तू दूर है, मगर पास भी है,
तुझे पा नहीं सकती,
पर मिलने की आस भी है,
बस, ये आस ही काफी है,
मेरी खुशी के लिए,
कुरबा है जिंदगी मेरी,
तेरी ख़ुशी के लिए।।
देव