यारो के साथ

कुछ पल, बस, मिल जाएं, यारो के साथ,
भुला देंगे गम, बस हो, यारो का साथ,

हां, इश्क़ है मुझको, तुम सबसे,
ना कम, ना ज्यादा, किसी से,

मेरी मुस्कान, उधारी है तुम्हारी,
हर एक, तुम में से, है सब पर भारी,

बस, यू ही जिंदगी, गुज़र जाए, संग तुम्हारे,
फिर चाहे, कभी भी, मुझे, खुदा बुला ले,

चाहे, मुझे दे दे जन्नत, या जहन्नुम दे दे,
ख्वाहिश है, तुम साथ हो, ना जुदाई दे दे।।

देव

Leave a Reply