फिर पता लगाओ, अपनों के साथ,
कुछ तो वक़्त बिताओ,
खुद पर कुछ तो ध्यान दो,
खुद को, थोड़ा सम्मान दो,
जिन्होंने है पाला, थोड़ा वक़्त उन्हें भी दो,
जिनको है पालना, कुछ बातें उनके साथ करो,
थोड़ा यारो से बात करो,
कुछ दूर प्यार के साथ चलो,
थोड़ा इश्क़ करो,
कब तक, यू तन्हा रहोगे,
कब तक, मोहब्बत से भागते रहोगे,
कब तक, रंग रूप के पीछे रहोगे,
ना तुम ये रहोगे, ना वो वो रहेंगे,
बस, मोहब्बत रह जाएगी,
कब तक, यूं ही, अकेले बेपरवाह, बेकार चलते रहोगे,
और जब वक़्त गुजर जाएगा,
फिर कहोगे,
पता ही नहीं चला।।
देव