कुछ बिखरे हुए पन्ने है, मेरे जिंदगी के,

कुछ बिखरे हुए पन्ने है, मेरे जिंदगी के,
कुछ फट चुके, कुछ गल चुके,
कोशिशें काफी करी, समेटने की,
कुछ हाथ लग गए, कुछ उड़ गए,

अधूरे से किस्से, कुछ कहानियां पूरी सी,
कुछ सपने, जो देखे थे, अधूरे से,
कुछ हसीन पल, कुछ दर्द का वक़्त,
सब ही कुछ, जो हुआ था कल,

जो मिला, उसे समेटा, बुना ख्वाबों से,
चल पड़ा, जिंदगी के सफ़र में,
कुछ नए किस्से लिखने, कुछ यादें बनाने,
जिन्हे पढ़ सकूं, साथ में, इक यार के,

हां, हार मान लूं, मैं यूं ही, नहीं मैं,
गिर कर, सम्हालना, सीखा है मैंने,
हाथ थाम भी सकता हूं,और थमा भी,
यकीन करना अभी तक, नहीं छोड़ा है मैंने।।

देव

Leave a Reply