छोड़ जायेंगे, गर तुम रूठ जाओगे,
नहीं मनाएंगे, गर हर बार रूठ जाओगे,
कौन करता है, इंतेज़ार आजकल,
मिले है यार, मुश्किल से चंद यहां,
तुम जो नखरे, इतने दिखाओगे,
बड़ जाएंगे आगे, गर कभी गिर जाओगे,
माना, तुम नाजुक हो बड़े,
हर बात दिल पर लेते हो,
यूं ही, गर हर बात अखरती है तुम्हे,
हर बात से, अनजान खुद को पाओगे
लोग तो यूहीं, बाते बनाते रहते है,
दोस्ती को भी तो, प्यार का नाम देते है,
क्यूं यकीन करते हो, यू ही हर बात का,
कुरेदोगे हर बात तो, हर बार दुखी हो जाओगे,
मिली ये जिंदगी है, खुश हो लो हर पल,
बिंदास जीलो, जैसे आखरी हो हर पल,
ना फिक्र करो, ना शिकायतें जरा,
हसोगे गर तो, सबको साथ में ले जाओगे।।
देव