तू खुश है तो, खुश हम रहेंगे

ना कर अफसोस, जीने पर अपने,
तेरे नाम पर धड़कते है, अभी भी, दिल कितने,

तेरा दीदार, बस चाहते है, इक बार करना,
तेरी जिंदादिली सी, मुस्कुराहट से मिलना,

यूं ही नहीं, लोग मिलते है तुझसे,
दिल से मोहब्बत, सब करते है तुझसे,

टूटे दिलो का, है तू सहारा,
तेरी बातो में है, रस सबसे ज्यादा,

ज्यादा नहीं, बस इतना कहेंगे,
तू खुश है तो, खुश हम रहेंगे।

देव

Leave a Reply