तेरा ये मस्ताना पन

फ़िक्र ना ज़माने की,
ना खोने का गम,
बस, इक मुस्कुराहट तेरी,
तेरा ये मस्ताना पन,

खुदा का तुझको बनाना,
मिलाना मुझसे कुछ पल,
चड़ा है मुझ पर,
तेरी मोहब्बत का रंग।।

देव

Leave a Reply