तेरे दीदार से, पागल, जमाना हो गया

ये अदा, और ये खामोशी,
तेरे चेहरे की ये हंसी,

देखा तुझको,
जो पहली बार,
चंद पल ही सही,
ये सांसे रुक सी गई,

धड़कन कुछ बड़ी,
कुछ देर थी थमी,
तेरे चेहरे पर नज़रे,
बड़ी देर तक, रही टिकी,

नींद और चैन ,
सब यू ही उड़ गया,
तेरे दीदार से, पागल,
जमाना हो गया।।

देव

Leave a Reply