प्याज का तो हाल ही ना पूछो

लगता है जमाने की नजर लगा गई,
तभी तो चाय में चीनी भी तेज हो गई है,

और प्याज का तो हाल ही ना पूछो,
उसकी तो किस्मत खुल गई है,
पल में ही, जाने लॉटरी लग गई है,
कहा सोना चांदी, इतराते थे अपनी किस्मत पर,
वही प्याज लाखो के भाव बिक रही है।

अभी कल ही की तो बात है,
दोस्तो में मेरी तारीफ हो रही थी,
अमीरों में मेरी गिनती हो रही थी,
और, फोर्ब्स मैगजीन में खबर भेजी जा रही थी,
मैंने पूछा, भाई ऐसा क्या हुआ,
कि हर जगह मेरी बात हो रही है,
हद तो तब हो गई, जब मुझे पता चला,
मेरे फेसबुक में, गलती से,
प्याज से भरी प्लेट की, तस्वीर लग गई है।

देव

Leave a Reply