बेफिकर हूं मैं, तू बिंदास है,
हर घड़ी, तू मेरे, आसपास है,
तू हसीं, तू खुशी, तू मेरी जान है
तुझसे मिल के लगा, क्यूं मुझमें जान है,
मेरी शामें, गुजरती, नहीं तेरे बिन,
सोचता हूं मैं रहता, हर पल हूं तुझे,
तू है धड़कन मेरी, तू मेरा प्यार है,
तेरे बिन अब मेरा, जीना दुश्वार है,
तू हसीं, तू खुशी, तू मेरी जान है
तुझसे मिल के लगा, क्यूं मुझमें जान है,
तू बता दे जरा, क्या तेरा हाल है,
तेरी बातों में क्या, मेरा जिक्र है
क्या ख्वाबों में तेरे, आता हूं मै,
गुनगुनाती है गाने, मुझे सोच कर
तू हसीं, तू खुशी, तू मेरी जान है
तुझसे मिल के लगा, क्यूं मुझमें जान है,
देव