हंस लो, थोड़ा और हंस लो,
चलो, कुछ तो मैं तुम्हारे काम आया,
चंद पंक्तियों से ही सही,
उदास चेहरों पर, एक नूर लाया,
पड़ने वाले, माना कम है,
और समझने वाले, सच में बहुत कम,
काफी है, हां काफी है मेरे लिए,
गर कोई एक वाह कह जाए,
देव
Poem, Poetry, Shayari, Hindi, Kavita, Kahani, Gaana, Songs, Writer, Gazal, Story, Quote
हंस लो, थोड़ा और हंस लो,
चलो, कुछ तो मैं तुम्हारे काम आया,
चंद पंक्तियों से ही सही,
उदास चेहरों पर, एक नूर लाया,
पड़ने वाले, माना कम है,
और समझने वाले, सच में बहुत कम,
काफी है, हां काफी है मेरे लिए,
गर कोई एक वाह कह जाए,
देव