लोग कहते है, मैं तेरी,
खूबसूरती पर फिदा हूं,
तेरे हुस्न का कायल हूं,
हां, तू हुस्न की मलिका है,
पर मैं कहां, तू कहा है,
देखा तो कई बार, तस्वीर में तुझे,
खूबसूरत है तू,
पर काफी नहीं, ये मेरे लिए,
पर, प्यार तब हुआ,
जब मिला, तेरे दिल से,
कहीं ज्यादा, जो खूबसूरत है, तुझसे,
तेरी मासूमियत, तेरा अंदाज़,
तेरी आवाज़, तेरा मुझको तकना,
तेरा बचपना, तेरा अफसाना,
तेरा वो बातो को बताना,
तेरी बिंदास हसीं, तेरा शर्माना,
हाथो से अपना, चेहरा छिपाना,
और, तेरे मन में बसा, सबके लिए प्यार,
तेरा परवाह करना, बिना बात,
छिपाना, जज्बातों को, बना किस्से हजार,
जानता हूं, मैं नहीं काबिल तेरे,
इसीलिए, बस तुझे देखकर
तुझसे मिलकर, ही खुश रहता हूं,
तू, बस खुश रह, यू ही रहे हंसती सदा,
तेरे दामन में ना हो, गम का एक कतरा पड़ा,
यही दुआ है, खुदा से,
गर प्यार है सच्चा तो दुआ कबूल करना,
मेरी मोहब्बत को, हर पल, खुश तू रखना।।
देव