मेरे लबों पर, तेरा नाम रहता है,
पलके झपकाएं और, तेरा चेहरा दिखता है
तू जब होती नहीं, करीब मेरे,
तेरी यादों के, गलियारों में, दिल ये फिरता है,
पलके झपकाएं और, चेहरा तेरा दिखता है
सब्र से करते है, इंतेज़ार तेरा,
हर आहट पर, दीदार को दिल तरसता है,
पलके झपकाएं और, चेहरा तेरा दिखता है
देव