तेरी तस्वीर पर तारीफे तो बहुत मिल जाएगी,
आंसू तेरे पोछने, कोई आए, वो खास है,
चाहने वाले तो हजार होंगे जहां में,
पास बैठ, सुने तुझे कोई, तो वों खास है,
कमी तो यूं ही पल में गिना देते है लोग,
कोई आए, सुधारे प्यार से, तो वो खास है,
जिसे देखो, वो रिश्तों में हक जताने लगा है,
अहसान कर जो भूल जाए पल में, वो खास है।।
महफ़िल हर शाम लगती है, आंगन में तेरे,
कोई तुझे चैन से सुलाए, तो वो खास है,
देव