तू है या नहीं

यूं ही नहीं मैं, तुझसे हूं इश्क़ करता,
तू कुछ खास है, तुझमें कुछ बात है,

ये नहीं है हुस्न तेरा, जो बुलाता है मुझे,
तेरी अदा, तेरा दीवानापन, भाता है मुझे,

पता है, मैं नहीं आता, तेरे ख्यालों में,
पर पाएगी मुझे, तू सपनों में अपने,

अमानत है, तू किसी और की, या
किसी और को तू चाहती है,
पता नहीं, मेरी तकदीर में, तू है या नहीं,

देव

Leave a Reply