मेरा चेहरा, अपने चेहरे में, देख पाओगे

नफरतें कर ले हम किस से, और क्यूं करले,
इश्क़ जो कर ले फिर, तुम यूं ही तड़प जाओगे,

छोड़ कर मुझको, तुम खुश कहा रह पाओगे,
इश्क़ की आग में, तुम खुद ही झुलस जाओगे,

लोग कहते है के, प्यार, खुदा होता है,
नफरतें दिल में हो तो खुदा क्या पाओगे,

रोज देते है दुआएं, उन्हें हम जीने की,
उम्र भर याद रखोगे, और भुला ना पाओगे।

जब भी देखोगे आइना, तुम तारीफ में अपनी,
मेरा चेहरा, अपने चेहरे में, देख पाओगे।

देव

Leave a Reply