
सीख लो,
कभी खुद के साथ
खुश होना सीख लो,
कोई जब ना हो पास,
खुश होना सीख लो,
अकेले आए थे, अकेले जाएंगे,
फिर क्यूं तन्हाई से डरते हो,
खुद का साथ, क्या पसंद नहीं,
जो औरों से उम्मीदें करते हो,
कुछ पल की खुशी,
महफिलें दे सकती है,
फिर रहना है खुद के साथ,
जश्न खुद ही, मनाना सीख लो,
वक़्त गुज़र रहा है,
जाने कब ख़तम हो, ये सफर,
खुद कें ख्वाबों को जियो,
हर पल को जीना सीख लो,
देव
Truly said
👍👍👍👍