क्यूं,क्यूं यू ही हर बात पर जिद करते है,
जमाना बदल गया है, तुम अब भी वही खड़े हो,
देखो, नियम कायदे कानून, अब नए हो गए,
जो कभी थे जुर्म, वही न्यायसंगत हो गए,
अब तो मोहब्बत भी, इंसाफ के तराजू में तुलती है,
इश्क़ करने वालो की, अब कहां बोलियां लगती हैं।।
देव