
कर चुका हूं, गलतियां,
अपने ही हाथों से,
अब लबों पर मेरे,
बस नाम होगा तेरा
अरमान है तेरे हजार,
बंद दिल की तिजोरी में,
हर ख्वाहिश अब तेरी,
मेरा ख्वाब होगी,
नहीं जानता, गर
तुझको भी है, मोहब्बत मुझसे,
पर तेरी ख़ुशी में छिपी,
मेरी खुशी भी होगी,
माना, नहीं दे सकता हूं,
चुटकी भर सिंदूर तुझे,
यकीन कर, पर प्यार मेरे
बस हक होगा तेरा,
हर राह में, होगा साथ तेरा,
थामने हाथ तेरा, होगा हाथ मेरा।।
देव
Very nice
Thanks