कितना, अनजान है वो

भेज कर निशानियां,
मोहब्बत जताता है वो,
ना जाने क्यों, सामने
नहीं आता है वो,

बेनाम से खत लिख,
छोड़ जाता है वो,
कश्मेकश सी, जेहन में,
मचाता है वो,

कैसे, इश्क़ कर लू,
कैसे, दिल अपना दे दूं,
ना जान, ना पहचान,
कितना, अनजान है वो।।

देव

Leave a Reply