पर ये दिल भी तेरा ठिकाना है

आज नहीं तो कल, कभी तो वो मानेगी,
मेरे प्यार को वो, कभी तो पहचानेगी,

क्यूं छोड़ दूं उम्मीद, यही तो एक सहारा है,
माना, दूर तुम रहती हो, पर ये दिल भी तेरा ठिकाना है।।

देव

Leave a Reply