तेरा अहसास ही काफी है
मेरी सांसों के लिए,
तू, किसी और को चाहती रहना,
जिंदगी गुजार लेंगे, तेरी यादों में,
तू बातो में, किसी के महशूल रहना,
बस, एक गुजारिश है,
जब कभी तेरे दरवाजे पर दस्तक हो,
एक बार नाम मेरा भी लेना।।
देव
तेरा अहसास ही काफी है
मेरी सांसों के लिए,
तू, किसी और को चाहती रहना,
जिंदगी गुजार लेंगे, तेरी यादों में,
तू बातो में, किसी के महशूल रहना,
बस, एक गुजारिश है,
जब कभी तेरे दरवाजे पर दस्तक हो,
एक बार नाम मेरा भी लेना।।
देव