कुछ बाते अधूरी सी

कुछ बाते अधूरी सी,
कुछ किस्से अनकहे,
वक़्त गुज़र गया,
और वो चल दिए,

अरमान कहा बचे,
जो थे, जी ना सके,
जब मिला तू,
हम थे थक गए,

बेकार की बातों में,
गुजरी शाम थी,
जब हाल ए दिल कहा,
वो नदारद थे।।

देव

Leave a Reply