तू शांति का निशान है

प्रचण्ड स्वरूप है,
अखंड तेरा रूप है,
शिव ने खोली आंख है,
तू चंडी के समान है,

कभी तू सबसे शांत है
कभी ज्वाला का भंडार है,
तू मां भी है, पिता भी तू,
तू शांति का निशान है।।

देव

Leave a Reply