तेरे नाम हो गई

नशा ती साथ का था तेरे
शराब तू यू ही बदनाम हो गई,
जब तू नहीं थी महफ़िल में,
महफ़िल भी आम हो गई,

तमन्नाएं लिए दिल में,
करते रहे इंतेज़ार तेरा,
तेरे आते ही, जिंदगी,
मेरी, तेरे नाम हो गई।।

देव

Leave a Reply