मैं हूं ना, ना फिक्र कर तू,
और तू है, तो मैं जी रहा
ख्वाबों को तेरे, अपना बना,
रास्तों में तेरे, तारे बिछा,
तेरे इश्क़ में, डूबा हुआ,
सपनों में तेरे, खोया सदा,
और तू है, तो मैं जी रहा
आंचल तेरा, हाथो से हटा,
आंखो में तेरी, तकता रहा,
छूकर तुझे, कुछ तो हुआ,
तेरी खुशबू ने ऐसा, जादू किया,
तू नहीं है अब, मुझसे जुदा,
और तू है, तो मैं जी रहा
मैं हूं ना, ना फिक्र कर तू
और तू है, तो मैं जी रहा।।
देव