दीदार ही तेरा चाहे, कुछ पल के लिए

मेरे महबूब, तेरी सूरत ही काफी है,
अंधेरे में मेरे, रोशनी के लिए,

बस तू हटा दे, चेहरे से नकाब जरा,
दीदार ही तेरा चाहे, कुछ पल के लिए,

देव

Leave a Reply