उसका हल्के से मुस्काना,
मुझे इशारों में, कुछ बाते बताना,
मेंहरून से कुर्ते पे नीली सी चुन्नी,
पल थी लेली, उसने जान मेरी,
खुले कालें बालों का, कंधो पे गिरना,
अंगुलियों से, बालों का सवरना,
नज़रे झुका कर, नज़रे बचाना,
नज़रे मिले तो, यू नज़रे हटाना,
गाने की धुन पर, होने से हिलना,
सखी से उसका, गले लग कर मिलना
खासे अंदाज में, मेरी खिल्ली उड़ना,
जोर से हंसना, और मूड यू जाना,
नजर ना लग जाय, जमाने की उसको,
चुपके से लगाया, काला टीका था उसको।।
देव