काश! जिंदगी में रिसेट बटन होता।।

काश! जिंदगी में भी एक रिसेट बटन होता,
तो जीने का फलसफा, कुछ और होता,
पल में भुला कर, कुछ बेजान किस्से,
नई कहानियां, लिखता,
हर रोज, कुछ नया जीता,
काश! जिंदगी में रिसेट बटन होता,

उसके गमों को, पल में मिटाता,
पल में उसके चेहरे, पर हंसी लाता,
मिटा कर एक चेहरा, दूसरा चेहरा लगाता,
हर रोज उससे, नए रूप में मिल पता,
काश! जिंदगी में रिसेट बटन होता,

जब भी वो बोलती, बड़े ध्यान से सुनता,
उसकी खूबियों का, बखान करता,
पल में भुला कर, पिछली बातें,
फिर उसके साथ, सफ़र पर निकलता,
वही किस्से उससे, में फिर से सुनता,
काश! जिंदगी में एक रिसेट बटन होता,

नहीं रुकता वक़्त, आगे मैं बड़ जाता,
उसकी यादों को, फुल स्टॉप लगाता,
कई बार, मैं मोहब्बत कर पाता,
गलतियों को अपनी, सुधार पाता,
काश! जिंदगी में रिसेट बटन होता।।

देव

Leave a Reply