घड़ी कब तक चलेगी,
जाने कब रुक जाएगी,
सांसों की लय, ना जाने,
कब मध्धम पड़ जाएगी,
मगर, एक बात तो,
तय है यारो,
जब भी, मोहब्बत का नाम,
लिया जाएगा,
किसी की जुबान पर,
हमारा नाम, जरूर आएगा।।
देव
घड़ी कब तक चलेगी,
जाने कब रुक जाएगी,
सांसों की लय, ना जाने,
कब मध्धम पड़ जाएगी,
मगर, एक बात तो,
तय है यारो,
जब भी, मोहब्बत का नाम,
लिया जाएगा,
किसी की जुबान पर,
हमारा नाम, जरूर आएगा।।
देव