तुमसे प्यार भी करता हूं

तुमसे प्यार भी करता हूं,
और तुमसे डरता भी हूं,
डरता यूं हूं कि कहीं,
मेरी कोई बात,
तुम्हें दुख ना पहुंचाए,
और तुम हो ही इतनी प्यारी,
हर किसी को मोहब्बत हो जाए।।

देव

Leave a Reply