धड़कने तेरे दिल की, सुन सकता हूं मैं,

धड़कने तेरे दिल की,
सुन सकता हूं मैं,
तेरे आंसू, जो ना बहे
देख सकता हूं मैं,

तेरे ख्वाबों में, बसी तस्वीर,
उकेर दूं, कागज पर पल में,
तेरे अरमानों की कश्ती,
खींच सकता हूं मै,

तेरी पाना, नहीं है,
जुनून मेरा,
तेरे दिल में, मोहब्बत मेरी,
भर सकता हूं मैं।।

देव

Leave a Reply