चांदनी सा शीतल, तेरा रूप,
खो जाए जहां, पल में यूं,
भुला दे गम हजार, चुटकी में
नजर तुझपे पड़े, जो कुछ पल में,
निर्मल जल सा है, तेरा आना,
खुदा की दुआओ का, साथ लाना,
तेरी वो मद्धम में गुनगुनाना,
हवा का, तेरी ताल पे, बहते जाना,
जहां कौनसा है, जरा बताना,
बता तेरा कहां है, आशियाना।।
देव