हां, मैंने है कहा था तुम्हे,
प्लीज़, कुछ भी करना,
मगर गाना मत,
बहुत प्यार करती हूं तुम्हे,
चाहे मेरा, मजाक बनाना,
मगर गाना मत,
नहीं जानती थी,
कि इक दिन ऐसा आएगा,
बेसुरो की आवाज पर भी,
वाह वाह निकला जाएगा,
ये दिल, एक सुरीला गाना,
सुनने को तरस जाएगा,
और ना जाने कब,
उन गानों में भी,
मजा आएगा,
इसीलिए, मैं अपने शब्द,
वापस लेती हूं,
है प्रियतम,
मैं आज तुम्हे गाने को कहती हूं।।
देव