ठुमक ठुमक कर, कमरिया हिलावे,
कृष्ण राधा संग रास रचावे,
देखो, प्रभु, कैसी लीला दिखावे,
गोपी बन, गोपी संग नाचे,
प्रेम का एक, नया रूप दिखावे,
राधा के प्रेम में, राधा बन जावें,
श्याम रंग अब कैसे छिपावें,
राधा से झट, पकड़े जावे,
लख लख नए, बहाने बनावे,
गोपियों से देखो, सजा भी पावें,
प्रेम का जाल, कृष्ण बिछावें,
प्रेम के आगे, खुद झुक जावे।।
देव