कुछ लम्हे, जिंदगी के,
कुछ बाते, दिलो की,
कुछ अनकहे किस्से,
हम बांट लेते है,
ना परवाह, जमाने की,
ना फिकर, अपने कल की,
थोड़ा सा हंस लेते है
थोड़ा हसा देते है
गर , थोड़ा गुस्सा भी ही जाए,
तो मना भी लेते है
हम दोस्त है, यू ही अपनी
जिंदगी, मस्ती में गुजार देते है।।
देव